(Northern Railway),आंवला रेलवे स्टेशन , bareilly news, bareilly live,

आंवला (बरेली)। आंवला रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण व प्लेटफार्म संख्या 2 की ऊंचाई बढ़ाने की आवश्यकता पर हम सहमत हैं। इन दोनों मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। हालांकि अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाना फिलहाल संभव नहीं है। यह बात यहां आंवला रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक टीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में तेजी से रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है। आंवला-अलीगढ़ रूट पर भी विद्युतीकरण अंतिम चरण में है। इसका लाभ निश्चित ही आंवला को मिलेगा। आने वाले समय में इधर से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों की संख्या बढे़गी। एक अन्य मांग पर जीएम उत्तर रेलवे ने कहा कि आंवला स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग को अभी पूरा करना मुश्किल है।

(Northern Railway),आंवला रेलवे स्टेशन , bareilly news, bareilly live,

बताया कियहां पर प्रतिदिन 1300 यात्री साधारण टिकट पर और 5 यात्री आरक्षण का औसत होने के कारण अन्य ट्रेनां का ठहराव असंभव है। इसके अलावा स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगाई जा चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है। ऐसे में दूसरी टिकट विण्डो की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगामी बजट में फुटओवर ब्रिज यानि ऊपरगामी पुल निर्माण और दूसरे प्लेटफार्म के उच्चीकरण की बात रखने को कहा है।

बता दें कि नगर के अनेक व्यापारियों एवं संगठनों ने जीएम रेलवे से यहां फुटओवर ब्रिज के निर्माण और प्लेटफार्म संख्या 2 की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की थी। साथ ही कुछ संगठनों ने यहां अन्य रेलगाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग भी रखी थी।

By vandna

error: Content is protected !!