BareillyLive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 63वे श्री राधा अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत बरेली की प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री अंजली द्विवेदी ने अपनी मधुर वाणी से भजन संध्या में भक्ति रस की फुहार में भक्तजनों को सरोवर कर दिया, भक्ति रस की ऐसी धुन बजी की लोग मगन होकर नृत्य करने लगे। देर रात तक भजन संध्या चलती रही।

सुश्री अंजली द्विवेदी के कुछ भावपूर्ण भजन…. 1… कुछ तू बोल सावरे, 2…. तुमको पाकर इस जीवन की और कोई चाह नहीं, 3…श्याम से प्रेम हमे पागल बना देता है, 4….सावरा आता ही होगा, 5….हम राधा नाम के पागल है, 6…. मुझे हारना भी रास आ गया, 7…. देख तेरा दरबार दीवाने हो गए, 8….मस्ती तेरे नाम की, 9…. मैं तो अपने श्याम की दीवानी हो गई, 10….श्री राधे राधे राधे……आदि भजनों पर भक्तजन झूम उठे। श्री हरि मंदिर प्रांगण राधामाय हो गया ।

सुश्री अंजलि द्विवेदी जी ने अपने उद्दगार व्यक्त करतें हुए कहा कि भगवान के चरणों में समर्पित साधक का संरक्षण स्वयं भगवान करते है। कल्याण मार्ग पर चलते हुए सबसे पहले अपना जीवन हरी चरणों में समर्पित करना पढ़ता है क्योंकि बिन समर्पण भाव के भक्ति पथ पर आगे नहीं बड़ सकते। संसार में केवल हमारा व्यवहार है परंतु जीवन का सच्चा एवं सर्वोच्च अश्रेय केवल हरि चरणों में सुखद प्रेम ही है ।

अंत में सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि कल 21 सितंबर गुरुवार को भावमयी भजन संध्या में श्रद्धेय श्री पारस लाडला एवं वृंदावन धाम से पधारी प्रसिद्ध भजन गायिका माधुरी शर्मा अपनी मधुर वाणी से भक्तों को सरोवर करेगी और भक्ति रस की गंगा बहेगी। आज के कार्यक्रम में हरी मंदिर के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील अरोड़ा, गोविंद तनेजा, राजेश अरोरा, संजीव अरोड़ा, गिरीश आनंद, विपिन पाहवा, जितिन दुआ, सतीश सेठी एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, नेहा आनंद, नीलम साहनी, सीमा तनेजा, परवेश कोचर, ममता ओबेराय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!