BareillyLive : श्री हरी मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 63वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्री राधा अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत अहमदाबाद से पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा जी (नंदू भैया) के मधुर कंठ से विशाल भजन संध्या “एक शाम श्याम बाबा के नाम” में भक्तजन भक्ति में डूब गए। श्रद्धेय श्री नंदू भैया की मधुर वाणी से निकले भावपूर्ण भजन १…. सांवरिया आजा रे, २…. कीर्तन की रात है, ३….सावरे तेरी जय हो, ४…हे श्याम अब तो आजा, ५…. श्याम ऐसी कृपा बरसा दे, ६…. हारे का सहारा आजा, ७.नज़रे मिलने को जी चाहता है, ८…मेरे बाबा बड़े दिलदार हैं, ९…श्याम खाटू वाले, घनश्याम मुरली वाले…. आदि भजनों से भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गए। श्री हरी मंदिर प्रांगण श्याममय हो गया।
परम श्रद्धेय गुरुदेव ने अपने उद्दगार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान अपने भक्तों के प्रेम के अधीन है, भक्त जिस भाव से भगवान को पुकारता है उसी भाव से भगवान अपने भक्त पर कृपा करते हैं। ठाकुर जी स्वयं कहते हैं मैं भक्तों के अधीन हू और भक्त मेरे सिरमौर है।
अंत में सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि कल 23 सितंबर शनिवार को श्री राधा अष्टमी महोत्सव पर अनमोल वचन एवं शुभआशीष परम पूजनीय श्री श्री 108 श्रीमती कांता देवी हरमिलापी जी, परमाअध्यक्ष प्रेम मंदिर (पानीपत) आपको दर्शन और आशीर्वाद देंगे। रस बरसाना में श्री हरि नाम संकीर्तन धार्मिक सेवा समिति के साथ प्रकटओउत्सव एवं बधाई महोत्सव के तत्पश्चात भंडारे के साथ श्री हरि मंदिर वार्षिक महोत्सव एवं श्री राधा अष्टमी महोत्सव का समापन होगा।
आज के कार्यक्रम में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील अरोड़ा, टिल्लू भैया, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, अश्वनी ओबेरॉय, योगेश ग्रोवर, जतिन दुआ, रंजन कुमार, अनिल चड्ढा, कुल संजीव राय एवं महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, सीमा तनेजा, मीरा कथूरिया, विमल सौंधी, ममता ओबेराय, अलका छाबड़ा, निशा लकयानी, नीलू दुआ, रजनी लूथरा, नीता बजाज आदि मौजूद रहे।