golden jubilee year of nss, bareilly college, बरेली, बरेली कॉलेज, एनएसएस, NSS का 50वां स्थापना दिवस, bareilly live

बरेली। बरेली कॉलेज में बुधवार को एनएसएस यानि राष्ट्रीय सेवायोजना का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दयाराम गंगवार, डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने छात्रों की इकाइयों में अनेक कार्यक्रम कराये। वहीं छात्राओं की इकाई में डॉ शालिनी सिंह ने भी पोस्टर कंपटीशन, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रसायन विज्ञान के अधक्ष डॉ अनुराग मोहन भटनागर ने किया। साथ ही डॉ. पी.एन. सक्सेना भी उपस्थित रहे। इन्होंने छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना को अपने मन में धारण करके राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए उन्हें उत्साहित किया।

कार्यक्रम में रोहिलखंड विश्वविद्यालय के मोहित शर्मा, बरेली कॉलेज के गौरव पाल, पूजा, अलीशा, नेहा, अवंतिका, मोहित, सुनील, शारिक जैदी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!