आंवला। इफको पालपोथन नगर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए इफको आफिसर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत व महामंत्री रामसिंह ने सभी से पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया बंद करने की अपील की है।
इस दौरान आफीसर्स ऐसोसिएशन के अधिकारियों ने जनजारूकता अभियान चलाकर सब्जी मंण्डी परिसर में गलनशील कपड़े के थैले वितरित किये। साथ ही लोगों से जागरुक किया कि पॉलीथिन का प्रयोग अनेको भयंकर बीमारियों को जन्म देता है।
इस अभियान के दौरान इफको कार्यकारी निदेशक जीके गौतम, महाप्रबन्धक आईसी झा, राकेश पुरी, एके शुकल सहित सभी सभी पदाधिकारियों ने लोगों से मिलकर पॉलीथिन का उपयोग तत्काल बंद करने की अपील की।