Categories: Bareilly NewsNews

Good News : बरेली में रबर फैक्ट्री की जमीन पर लगेगी नयी इण्डस्ट्री, कर्मियों को बकाया भुगतान शीघ्र

बरेली। बहुत जल्द उम्मीद है कि बरेली के औद्योगिक जगत में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। रबर फैक्ट्री कर्मियों के दिन भी बहुर जाएंगे। उन्हें जल्द ही उनका बकाया भुगतान मिल जाएगा। रबर फैक्ट्री की खाली जमीन पर शीघ्र ही नये उद्योग की स्थापना होगी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह बात केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने यहां डेलापीर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि रबर फैक्ट्री कर्मियों के बकाया भुगतान के फंड पर फैसला लेने के लिए 14 सितंबर को बैठक बुलाई गई है। कहा कि रबड़ फैक्ट्री की 1300 एकड़ जमीन पर उद्योग लगने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। देश भर में तेजी से उद्योग धंधे बढ़ रहे है। अब तक एक करोड़ उद्योगों का पंजीकरण किया जा चुका है। कहा कि श्रम कानूनो में संशोधन कर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और दिहाडी मजदूरों को संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के समान सुविधाएं दिलाने का काम किया जाएगा।

श्री गंगवार ने कहा कि देश में लगभग 45 करोड श्रमिक हैं। इनमें से महज 4 से 5 करोड़ श्रमिक ही संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं। बाकी लगभग 40 करोड़ श्रमिक असंगठित क्षेत्रों मे काम कर रहे है। उन्हें सरकार की कल्यणकारी और समाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि कानून का सरलीकरण कर मजदूरों को इनका लाभ दिलाया जाएगा।

ग्लोबलाइजेशन के दौर में रोजगार और नौकरी की परिभाषा बदल रही है। उन्होनें कहा कि रोजगार सृजन सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता है। श्रम मंत्रालय राजगार सेवाओं का समन्वय कर इसका आधुनिकीकरण करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। नेश्नल केरियर सर्विस पोर्टल की स्थापना 2015 में की गई। अब तक इस पोर्टल पर 3 करोड 91 लाख लोगों और 14 लाख 86 हजार नियोक्ताओं ने भी पंजीकरण कराया है।

इस मौके पर बिथरी विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, नवाबगंज विधायक केसर सिंह, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, पीलीभीत विधायक संजय गंगवार, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, गुलशन आनंद, मनीष अग्रवाल, यतिन भाटिया, अंकुश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र जोशी, संदीप अग्रवाल, विकास शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, हर्ष वर्धन आर्य, प्रदीप पुष्कर, ज्योति मिश्रा, चंचल गंगवार, रमेश जैन, आलोक माथुर समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

1 hour ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 hour ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago