BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस की रोकथाम को बरेली मण्डल के सांसद-विधायकों ने 70 लाख रुपये दिये हैं। इसमें क्षेत्रीय जनता को सैनिटाइजर मास्क बांटने के लिए बरेली मंडल में भाजपा के 4 विधायकों ने विधायक निधि से 45 लाख रुपये दिये हैं। साथ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने सांसद निधि से 25 लाख रुपये दिये हैं।
उन्होंने डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर विधायक निधि से से क्षेत्र में आवश्यक मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने सांसद निधि से 25 लाख कोरोना से जंग में दिये है। इसमें उन्होंने बदायूं के दो विधान सभा क्षेत्रों के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 10 लाख रुपये के लिए बदायूं के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। बरेली के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 15 रुपये का पत्र बरेली के डीएम को लिखा है।
इसके अलावा आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 लाख और एक महीने का वेतन, बिथरी से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 10 लाख रुपये अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिये हैं। उन्होंने बरेली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर राशि अवमुक्त कराने की बात कही है।
इसके अतिरिक्त पीलीभीत से शहर विधायक संजय गंगवार और पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने विधायक निधि से 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…