बरेली @BareillyLive. जीआरएम स्कूल के चार पूर्व विद्यार्थी अब सीए बन गये हैं। सीए बनकर ये विद्यार्थी आज कॉलेज पहुंचे और अपने शिक्षकों से भेंट की।
जीआरएम स्कूल के मीडिया प्रभारी रजनीश त्रिवेदी ने बताया कि नैनीताल रोड की अनुष्का अग्रवाल (2015 बैच), धर्मेश ममनानी (2017 बैच), यश पोद्दार (2017 बैच ) और कार्तिकेय बंसल (2016 बैच) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इनमें से तीन विद्यार्थी अनुष्का, यश और धर्मेश आज विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली एवम प्राचार्य रनवीर सिंह रावत ने इनका माला पहनाकर और मिष्ठान्न खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट तथा समस्त विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। इन सभी विद्यार्थियों का कहना था कि सभी प्रतियोगिताएं प्रतिदिन कठिन होती जा रही है, लेकिन परिश्रम, लगन और समर्पण ही हमें सफल बनाता है।
इन सफल विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय के 2021-22 बैच के यश सक्सेना, अंशी गुप्ता, शिखर अग्रवाल और आयुष अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट लेवल क्रॉस कर लिया है।