बरेली@BareillyLive. बरेली के चार युवाओं ने मिलकर पानी से चलने वाली ट्रेन के मॉडल का सफल परीक्षण किया है। इन लोगों ने इसको इण्डियन वाटर ट्रेन (आईडब्लूटी) नाम दिया है। यह मॉडल इंडियन लोकोमोटिव का छोटा संस्करण है, जो केवल 250 मिलीलीटर पानी में 50 मीटर की दूरी तय करता है।
इस आईडब्लूटी परियोजना के लीडर गोपाल, बीएससी कर चुके हैं और यूपीएससी की परीक्षा भी दे चुके हैं। गोपाल का कहना है – “नौकरी करने से बेहतर है कि हम खुद कुछ नया करें और आत्मनिर्भर बनें। हमारा लक्ष्य देश को एक नई दिशा देना है। इनकी टीम में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं, लाएबा, काशिफा और यास्मीन भी शामिल हैं।
टीम का दावा है कि इस मॉडल की सफलता के बाद वे इंडियन रेलवे के बड़े इंजन जैसे कि डब्लूएपी-1 और डब्लूएपी-2 को भी पानी से संचालित करने की क्षमता रखते हैं। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो इससे भारत सरकार को प्रति वर्ष लगभग 8,000 करोड़ रुपए की बचत हो सकती है। इस बचत से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं कम कीमतों पर मिल सकेंगी। इस नवाचार के पेटेण्ट की प्रक्रिया चल रही है और पेटेण्ट प्राप्त होते ही टीम बड़े स्तर पर अनुसंधान एवं विकास को आगे बढ़ाएगी।