बरेली। , बरेली में खुला साइबर थाना, साइबर अपराध पर रोक, एडीजी जोन अविनाश चंद्र, बरेली पुलिस लाइन,

बरेली। दिनोंदिन बढ़ रहे साइबर अपराध पर रोक और साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बरेली में साइबर थाना स्थापित किया गया है। बरेली का साइबर थाना रेंज का एकमात्र साइबर थाना है। सोमवार को एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने बरेली पुलिस लाइन में इस साइबर थाने का उद्घाटन किया।

इस साइबर थाने की मॉनीटरिंग स्वयं डीआईजी रेंज राजेश पांडेय करेंगे। बरेली रेंज के चारों जिलों में इंटरनेट और आईटी एक्ट से जुड़े सभी मुकदमे इसी साइबर थाने में दर्ज किये जाएंगे।

बता दें कि इन दिनों इण्टरनेट के माध्यम से ठगी, बैंकों और बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी के साथ ही सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से भी ठगी आम हो चली है। इसके अलावा फेक न्यूज के माध्यम से अफवाहें फैलाना हो या किसी भी व्यक्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी जैसे मामलों से निपटने के लिए बरेली पुलिस को हाइटेक किया गया है।

इसी कड़ी में सोमवार को बरेली रनेज का प्रथम साइबर थाना बरेली पुलिस लाइन में खोला गया है। इसमें बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में होने वाले साइबर मामलों के मुकदमे दर्ज किये जायेंगे। उनकी विवेचना भी साइबर क्राइम थाने के दरोगा और इंस्पेक्टर ही करेंगे। साइबर थाने की अलग जीडी और मुकदमे होंगे।

रेंज के चारों जिलों में कहीं भी आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जाता है तो उसे साइबर थाने को ट्रांसफर किया जा सकेगा। साइबर थाने के शुभारम्भ के अवसर पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एसपी ग्रामीण संसार सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाषचन्द्र गंगवार, एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय उपस्थित रहे।

एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट कसेंगे लगाम

डीआईजी रेन्ज राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरेली के चारां जिलों में साइबर क्राइम के मामले आ रहे थे। अलग-अलग जगहों पर उनके निस्तारण में परेशानी हो रही थी। बताया कि प्रदेश के सभी रेंज मुख्यालयों पर साइबर क्राइम थाने खोले गये हैं। साइबर क्राइम पुलिस के लिए नया चैलेंज है। नाइजीरियन सबसे ज्यादा फ्राड में एक्टिव हैं। एडवांस साफ्टवेयर और एक्सपर्ट के जरिये साइबर अपराधियों पर लगाम कसेंगे। आधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस मेन यूनिट लखनऊ और नोएडा में हैं, उनसे जो भी टेक्निकल असिस्टेंस होगा उसे लेकर हम साइबर क्राइम पर अच्छे से कंट्रोल कर पाएंगे। इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अब सबकुछ यहीं से होगा और इसकी इन्वेस्टिगेशन भी यहीं से होगी।

फेक न्यूज़ और बैंक धोखाधड़ी करने वालों की अब खैर नहीं-ADG

एडीजी अविनाश चंद्र ने कहा कि इंटरनेट के जरिये होने वाले अपराधों और अपराधियों पर अब साइबर थाना नकेल कसेगा। कहा कि फेक न्यूज़ और बैंक धोखाधड़ी करने वालों की भी अब खैर नहीं है। किसी ने कोई भी फेक न्यूज या उल्टी सीधी पोस्ट डाल दी या किसी का पैसा बैंक से निकल गया। ऐसे सभी मामलों की एफआईआर साइबर थाने पर दर्ज होगी। बताया कि साइबर थाने में प्रोफेशनल और आईटी एक्सपर्ट टीम की तैनाती की गई है।

By vandna

error: Content is protected !!