बरेली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह (5 मार्च से 11 मार्च) के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में “गो पर्पल” कलर सोशल मीडिया कैंपेन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के प्रति सम्मान एवं लैंगिक समानता में अपनी भागीदारी दर्शाने के उद्देश्य से पर्पल कलर (बैंगनी या जामुनी रंग) का उपयोग करते हुए कपड़े की कैप, रिस्ट बैंड आदि का प्रयोग करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर #gopurpleके माध्यम से पोस्ट की गयीं।
जिला प्रोबेशन कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा हाथ में पर्पल रिबन बांधकर महिलाओं के प्रति सम्मान और लैंगिक असमानता को दूर करने का संकल्प व्यक्त किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संदेश दिया गया कि महिलाओं को समाज में सम्मान मिलना चाहिए और महिलाओं को भी अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी हो।
इसी के क्रम में महिला शक्ति केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टाफ द्वारा गांधी उद्यान में लोगों को गो पर्पल सोशल मीडिया कैंपेन के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों ने भी महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाते हुए पर्पल कलर का प्रयोग करते हुए अपनी पिक्चर क्लिक करवाई और अपने विचार भी रखे। राजकीय महिला शरणालय में सहायक अधीक्षक छाया बड़बल के नेतृत्व में संस्था में पर्पल कलर का प्रयोग करते हुए बाहों पर पर्पल बैंड बांधा गया। शिक्षिका राजवीर कौर ने महिला अधिकार एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…