बरेली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह (5 मार्च से 11 मार्च) के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में “गो पर्पल” कलर सोशल मीडिया कैंपेन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के प्रति सम्मान एवं लैंगिक समानता में अपनी भागीदारी दर्शाने के उद्देश्य से पर्पल कलर (बैंगनी या जामुनी रंग) का उपयोग करते हुए कपड़े की कैप, रिस्ट बैंड आदि का प्रयोग करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर #gopurpleके माध्यम से पोस्ट की गयीं।
जिला प्रोबेशन कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा हाथ में पर्पल रिबन बांधकर महिलाओं के प्रति सम्मान और लैंगिक असमानता को दूर करने का संकल्प व्यक्त किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संदेश दिया गया कि महिलाओं को समाज में सम्मान मिलना चाहिए और महिलाओं को भी अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी हो।
इसी के क्रम में महिला शक्ति केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टाफ द्वारा गांधी उद्यान में लोगों को गो पर्पल सोशल मीडिया कैंपेन के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों ने भी महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाते हुए पर्पल कलर का प्रयोग करते हुए अपनी पिक्चर क्लिक करवाई और अपने विचार भी रखे। राजकीय महिला शरणालय में सहायक अधीक्षक छाया बड़बल के नेतृत्व में संस्था में पर्पल कलर का प्रयोग करते हुए बाहों पर पर्पल बैंड बांधा गया। शिक्षिका राजवीर कौर ने महिला अधिकार एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…