BareillyLive: (फतेहगंज पश्चिमी) बहुप्रतीक्षित लिंक रोड के लिए सरकार ने सत्ततर लाख रुपये जारी कर दिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा इसी माह निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, ज्ञातव्य हो कि नेशनल हाइवे से फ़तेहगंज पश्चिमी को जाने बाली दो किमी सड़क 2015 में बनने के बाद पिछले कई वर्षों से टूटी पड़ी सड़क निर्माण को लेकर भाजपा नेता अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत दर्जन भर मंत्रियो से मिलकर पिछले दो वर्ष से मांग कर रहे थे, मगर एन एच आई और पी डब्लू डी के बीच फंसी फ़तेहगंज पश्चिमी की मात्र दो किमी की सड़क के निर्माण को लेकर खीचतान चल रही थी, जिस पर भाजपा नेता बरेली व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिलकर मामले को प्रमुखता से उठाया था, केंद्रीय मंत्री गडकरी के निर्देश पर एन एच आई ने अगस्त 2021 को सड़क लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी, और 17 अगस्त को ही मुख्य अभियंता एम निसार के नेतृत्व में दो घण्टे में ही एस्टिमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया, मगर धनराशि अवमुक्त कराने में एक वर्ष गुजर गया, पैसा जारी न होने पर आशीष अग्रवाल ने व्यापारी आयोग के अध्यक्ष रविकांत गर्ग के माध्यम से लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद तक धनराशि अवमुक्त कराने को कई पत्र भिजवाए, सड़क को सावन माह में लगातार शिकायते होने के बाद पेचवर्क कर कुछ दिनों की राहत जनता को दे दी गई, मगर कुछ महीनों में ही पेचवर्क उखड़ गया। जिस पर लगातार पैरवी कर रहे व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल मुख्य अभियंता एम निसार से लगातार संपर्क बनाकर पैरवी में जुटे रहे, जिसमे आज चीफ एम निसार ने कस्बे को जानी वाली सड़क के निर्माण को सत्ततर लाख रुपये स्वीकृति की जानकारी दी।
एक जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 सपा सरकार में राज्यपाल रामनाईक के निर्देश पर ये सड़क बनी थी 2010 में फ़तेहगंज पश्चिमी नेशनल हाइवे बनने के बाद फ़तेहगंज पश्चिमी के बीच से जाने वाला सड़क मार्ग लिंक रोड 1 में तब्दील हो गया, और फ़तेहगंज पश्चिमी में वाईपास बन गया उस दौरान भी व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने सपा सरकार ने सड़क न बनने पर राज्यपाल रामनाईक से मिलकर सड़क निर्माण के आदेश कराए थे, तब जाकर कहीं सड़क बन पाई थी, अब 5 वर्षो में सड़क पुनः टूट जाने के बाद संघर्ष कर दो वर्ष में सड़क निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जैसे ही यह खबर कस्बे वासियों और व्यापारियों को पड़ी तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी, व्यापारियों कस्बे वासियों ने आशीष अग्रवाल का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया, कस्बे के वासियों और व्यापरियों का कहना है देर से ही सही पर आशीष अग्रवाल की पैरवी रंग लाई।
बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट