Bareilly News

नाथ नगरी पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल, किया उत्तराणी मेले का शुभारंभ

BareillyLive: महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने आज बरेली क्लब के ग्राउंड में लगे उत्तरायणी मेले का अपने कर कमलों से शुभारंभ किया। सर्वप्रथम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां बरेली के डी.एम. शिवाकांत द्विवेदी एवम् एस.एस.पी. अखिलेश कुमार चौरसिया ने उन को गुलदस्ता देकर उनकी अगवानी की। उसके बाद उन्होंने मेले में पहुंचकर फीता काटकर एवम् मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। मेले में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला उत्तराखंड का प्रसिद्ध मेला है, अब यह रूहेलखंड और उत्तराखंड के लोगों का भी प्रिय मेला हो गया है। इस अवसर पर मै बरेली और उत्तराखंड के लोगों को मेले के आयोजन लिए हार्दिक बधाई देता हूं। उत्तरायणी मेले में उत्तराखण्ड की सामाजिक, संस्कृति विरासत की झलक दिखाई देती है, इसके साथ-साथ इसका आर्थिक आधार महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसमें सूक्ष्म एवं लघु कुटीर उद्योग के माध्यम से इसमें आर्थिक प्रदर्शन एवं व्यापार भी होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 26 वर्षों से उत्तरायणी मेले का भव्य आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें बरेली के साथ-साथ आस-पास के जिलों के लोगों का प्रमुख योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेले का आयोजन 13 से 15 जनवरी तक किया जाएगा, इसमें उत्तराखंड की कला, संस्कृति और लोकगीत, नृत्य की भव्य झांकियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।

उत्तरायणी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में लगने वाले इस मेले मे उत्तराखंड की संस्कृति, कला, साहित्य, शिल्प, पर्यावरण एवं समाज सेवा के क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रसिद्ध हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। मेले में एक स्मारिका का भी विमोचन राज्यपाल के द्वारा किया गया। इस बार मेला परिसर में उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों के 150 के लगभग स्टाल लगाए गए हैं। जहां पहुंच कर हम उत्तराखंड की संस्कृति, परिधानों, एवम् विभिन्न लोक कलाओं के परोक्ष रूप से दर्शन कर आनन्द की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। मेले में बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उत्तराणी मेले के शुभारम्भ का बरेली के लोगों को हर वर्ष बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता हैं।


रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago