Bareilly News

Bareilly News : शौचालय की रकम में हेराफेरी पर मुकदमों से बौखलाये प्रधानों ने घेरा कलक्ट्रेट

Bareilly News. शुक्रवार को बरेली के ग्राम प्रधानों ने सिविल लाइन स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना दिया। फिर कलक्ट्रेट का घेराव कर नारेबाजी की। वह शौचालय की रकम में हेराफेरी के आरोप में दर्ज किये जा रहे मुकदमों का विरोध कर रहे थे। बौखलाए ग्राम प्रधानों ने आंदोलन कर मुकदमों को तुरंत वापस लेने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम प्रधान डीएम को ज्ञापन देने पर अड़ गए। डीएम को गेट पर बुलाने की मांग की। एसीएम थर्ड को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया और कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। कोतवाली पुलिस की दखल के बाद किसी तरह विवाद शांत हुआ।

बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में शौचालयों का निर्माण कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और सचिव को दी गई थी। जिला पंचायती राज विभाग ने शौचालयों की रकम प्रधान-सचिव के बैंक खाते में भेजी थी। मौके पर बड़ी संख्या में शौचालय नहीं बनाए गए, जबकि रकम खाते से निकाली गई। आधे-अधूरे शौचालय छोड़ दिए गए। इतना ही नहीं दो की जगह एक गड्ढे के शौचालय बना दिए गए। जांच में सच सामने आ गया।

इसके बाद सीडीओ के आदेश पर डीपीआरओ आरोपी ग्राम प्रधान और सचिवों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करा रहे हैं। शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन की अगुवाई में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में प्रधानों ने धरना दिया। आडिट के नाम पर शोषण करने की बात कही। कई गावों के ऑडिट की खामियां भी बताईं। दोपहर करीब 1.30 बजे पैदल मार्च निकालते हुए ग्राम प्रधान कलक्ट्रेट पहुंचे।

सुरक्षा कर्मियों ने कलक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया। प्रधान डीएम को ज्ञापन देने की मांग करने लगे। एसीएम थर्ड ब्रजपाल सिंह ज्ञापन लेने पहुंचे मगर प्रधानों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। प्रदर्शनकारी प्रधान कलक्ट्रेट गेट पर ही धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर में ही कोतवाल पहुंच गए। कोतवाल के समझाने के बाद प्रधान एसीएम थर्ड को ज्ञापन देने को तैयार हो गए। शनिवार सुबह प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल डीएम के सामने अपनी मांगों को रखेगा।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago