ग्राम रोजगार सेवकबरेली। ग्राम रोजगार सेवकों को पिछले दो साल से मानदेय नहीं मिला है। इससे ग्राम रोजगार सेवक भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर शिकातय भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राम रोजागर सेवक एकत्र हुए और कलेकट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया।

इन लोगों ने डीएम से मांग करते हुए कहा है कि हमारा पिछले दो वर्ष से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण हम लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। रोजगार सेवकों ने यह भी बताया है कि पहले भी कई बार डीएम से इस मामले की शिकायत कर चुके हैं। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सभी ग्राम रोजगार सेवक भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। हेमन्त चैहान,वीरेन्द्र शर्मा, गंगादीन कश्यप,सुघांशु शर्मा, मनोज शर्मा, अतुल चैहान, राय सिंह, रमन बाबू आदि मौजूद रहे।

 

 

error: Content is protected !!