फरीदपुर, बार काउंसिल चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा ,बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश,

फरीदपुर (बरेली)। तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील बार कक्ष में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित चेयरमैन शिरीष कुमार मल्होत्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री मेहरोत्रा के समक्ष अपने अपेक्षाएं रखीं।

बार काउंसिल के चेयरमैन शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि हम सभी मिलकर अधिवक्ताओं के हित में जो भी होगा वह किया जाएगा। हम सभी अधिवक्ता हित में अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पास कराकर ही रहेंगे। चेयरमैन शिरीष मल्होत्रा ने इस अवसर पर भी अधिवक्ताओं की समस्या को जाना और विभिन्न समस्याओं के निराकरण शीघ्र कराने का वादा किया।

इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, महासचिव चंद्रजीत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंघल, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर, मुजम्मिल बैग, राम बहादुर सिंह, दिनेश चंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार सक्सेना, कृष्ण पाल सिंह, शाहिद हुसैन, वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अरुण तोमर, प्रभात गंगवार, मोहर पाल मौर्य, राजीव कुमार शर्मा, संजय सक्सेना सहित युवा अधिवक्ता मंच के ओमवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

error: Content is protected !!