Bareillylive : पूरनमल माहौर वैश्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जगतपुर बरेली मे Giants group of Bareilly Royal की ओर अभिभाभको के लिए “आर्थिक सहायता हेतु आभार प्रकटीकरण कार्यक्रम” सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के निर्वल वर्ग के बच्चों के अभिभाभको के लिए आगामी सत्र के लिए विद्यालय शुल्क की राशि वितरित की गई।

Giant group of bareilly Royal की उपाध्यक्ष इशिता अग्रवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा आज शिक्षा के साथ संस्कारक्षम की महती आवश्यकता है। जिसे सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर जैसे विद्यालय ही करने मे सक्षम हैं। सरस्वती शिशु मंदिर बरेली के वरिष्ठ प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विद्या भारती की प्रस्तावना तथा समाज मे उसके महत्व को बताया। कार्यक्रम मे वत्सल अग्रवाल, प्रतुल अग्रवाल, मानिक अग्रवाल, क्षितिज, पार्थ, पंखुडी एवं ऋषभ खण्डेलवाल उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य गोविन्द हरीश पाराशरी ने इस कार्य के लिए सराहनीय प्रयास बताया। अंत मे वाल कल्याण समिति के मन्त्री दिनेश मलिक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!