बरेली। ग्रीनवर्सिटी ने बरेली में सिनफिन ब्राण्ड का सोलर एसी लॉन्च किया है। यह एसी 80 फीसदी तक बचत करता है। प्रोडक्ट लॉचिंग कम्पनी की मार्केटिंग प्रमुख कु. रचना की उपस्थिति में की गयी।
ग्रीनवर्सिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तरुण वैश्य ने बताया कि सिनफिन ब्राण्ड मेक इन इण्डिया के तहत निर्मित और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है। रचना ने बताया कि कम्पनी के ए.सी, फ्रिज, रुमहीटर, वाशिंग मशीन समेत सभी उत्पाद बहुत ही किफायती और शानदार हैं। उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों को इन प्रोडक्ट्स की खूबियां भी गिनायीं।
इस मौके पर रोटरी गवर्नर किशोर कटरू, डॉ. विकास वर्मा, एमईसी के इंजीनियर्स और अधिकारियों के साथ विभिन्न एसी कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Good job done. Solar equipments are eco friendly no doubt. Its good for all.