Bareilly News

ग्रस्तास्त खण्डग्रास सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर को, जानिए कैसा होगा आप पर असर, कब होगी गोवर्धन पूजा

Astro Desk_BareillyLive. बरेली: इस बार कार्तिक अमावस यानि दीपावली के दिन मंगलवार यानि 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण होगा। इस कारण इस दिन गोवर्धन पूजा नहीं होगी और नाहीं इस दिन होग़ा अन्न कूट उत्सव। गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव 26 अक्टूबर 2022, बुधवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा के अनुसार यह खण्डग्रास सूर्य ग्रहण लगभग सम्पूर्ण भारतवर्ष में ग्रस्तास्त खण्ड ग्रहण के रूप में दिखाई देगा अर्थात भारत में ग्रहण के मोक्ष (समाप्ति) होने से पहले ही सूर्यास्त हो जाएगा। यह सूर्यग्रहण हम सभी को प्रभावित करेगा। प्रत्येक राशि पर सूर्यग्रहण का प्रभाव अलग-अलग होगा।

ग्रहण प्रारम्भ :- अपराह्न 2ः15 बज़े
ग्रहण मध्य (परम ग्रास)ः-अपराह्न 4ः30 बज़े
ग्रहण समाप्त :– सांय 6ः32 बज़े
(ग्रहण का ग्रासमान :-0-861, ग्रहण अवधि :-4 घंटे 03 मिनट

-बरेली एवं आसपास के शहरों में सूर्यग्रहण 2022 समय का विवरण-

-ग्रहण प्रारम्भ समय :- सांय 4ः31 बज़े
-सूर्यास्त (मोक्ष) :- सांय 5ः31 बज़े
-ग्रास मान :–——-ः- 0.531

ग्रहण का सूतकः- इस ग्रहण का सूतक 25 अक्टूबर 2022, मंगलवार के सूर्योदय से पहले रात्रि 2ः29 बज़े से प्रारम्भ हो जागेगा।
-दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को सभी देव स्थानों के पट बंद हो जाएंगे।

पर्वकालः- क्योंकि यह ग्रहण सम्पूर्ण भारत में ग्रस्तास्त होग़ा, इसलिए ग्रहण का पर्वकाल सूर्यास्त के साथ ही समाप्त हो जागेगा।
कार्तिक अमावस तथा मंगलवार (भौमवती) अमावस को सूर्य ग्रहण घटित होने से इस दिन तीर्थस्नान,दान, तर्पण, श्राद्ध आदि का विशेष अनंत महातम्य होग़ा

ग्रहण राशि फलः- यह ग्रहण स्वाति नक्षत्र तथा तुला राशि में घटित होगा। अतएव इस राशि में उत्पन्न लोगों के लिए यह विशेष अशुभफलकरक होग़ा।अतः इस राशि वालों को ग्रहण-दान,पाठ,आदित्यहृदय स्तोत्र, सूर्याष्ठक स्तोत्र का पाठ विशेष रूप से करना चाहिए। स्मृतिनिर्णय के अनुसार सूर्य ग्रहण में सूर्य का जप व दान और चंद्र ग्रहण में चंद्र एवं राहू का जप व दान करना चाहिए।

सूर्यग्रहण का फलः-

मेष राशिः- स्त्री/पति कष्ट
वृष राशि :- रोग/गुप्त चिंता
मिथुन राशि :- कार्यों में विलम्ब
कर्क राशि :- कार्य सिद्दी
सिंह राशि :- धन लाभ
कन्या राशि :- हानि
तुला राशि :- घात
वृश्चिक राशि :- हानि
धनु राशि :- लाभ, उन्नति
मकर राशि :- सुख
कुम्भ राशि :- अपमान
मीन राशि :- कष्ट

ग्रहण का अन्य फल :- सूर्य ग्रहण ग्रास्तोदय अथवा ग्रस्तास्त हो तो श्रेष्ठ एवं उत्तम राजा को भी भय।
यह सूर्य ग्रहण कार्तिक अमावस्या, मंगलवार को स्वाति नक्षत्र, प्रीति योग तथा तुला राशिकालीन घटित हो रहा है। देश में दूरभिक्ष का भय रहे।

नक्षत्र फल :- स्वाति नक्षत्र में ग्रहण होने से व्यापारी वर्ग एवं सोना-चांदी के व्यापारी को लाभ होग़ा।
वार फल :- मंगलवार को ग्रहण होने से कपास, सूत आदि में भारी तेज़ी।

ग्रहण काल में क्या करें, क्या न करेंः-

ग्रहण के सूतक और ग्रहण काल में स्नान, दान, जप – पाठ, मंत्र, स्तोत्र पाठ एवं अनुष्ठान, तीर्थ स्नान, ध्यान, हवनादि शुभ कार्य करना कल्याणकारी होता है।
जब ग्रहण का प्रारम्भ हो, तो स्नान,जप,मध्यकाल में होम, देव पूजा और ग्रहण का मोक्ष समीप होने पर दान तथा पूर्ण मोक्ष होने पर स्नान करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण काल में भगवान सूर्य की पूजा, आदित्य हृदय स्तोत्र, सूर्याष्टाक स्तोत्र आदि सूर्य स्तोत्रों का पाठ करना चाहिए। पका हुआ अन्न, कटी हुई सब्ज़ी ग्रहण काल में दूषित हो जाती है परन्तु तेल या घी में पका अन्न, घी, तेल, दूध, दही, लस्सी, मक्खन, पनीर अचार, चटनी, मुरब्बा आदि में तेल या कुशा रखने से यह ग्रहण काल में दूषित नहीं होते। सूखे खाद्य पदार्थों में तिल अथवा कुशा डालने की आवश्यकता नहीं। ग्रहण काल में सोना, खाना-पीना, तैल-मर्दन, मैथुन, मूत्र, पुरीशोत्सर्ग वर्जित है, नाख़ून भी नहीं काटने चाहिए।
ग्रहण वेळा में सभी जलों का महत्व गंगाजल समान माना गया है। जो गंगा, यमुना आदि पवित्र स्थलों में न जा सकें वे अपने गृह पर ही गंगा आदि के स्मरण पूर्वक स्नान कर अन्य पूजादि धर्म कृतयों को संपन्न कर सकते हैँ।सूर्य ग्रहण पर हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, प्रयाग आदि तीर्थ पर स्नान, दान, तर्पण आदि का विशेष महात्मय होता है।

ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा
बालाजी ज्योतिष संस्थान,बरेली

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago