बरेली। जीआरएम स्कूल की डोहरा रोड शाखा का प्रथम वार्षिकोत्सव ‘प्रतिबिम्ब‘ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह में बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश स्तुति, बिहू नृत्य, चिरैया तथा अनेक समूह नृत्य प्रस्तुत किये गए। मुख्य आकर्षण कृष्ण लीला और भीष्म की शरशैय्या रहे। कक्षा 1 से 8 तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। टोपाज सदन को विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रथम वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्राचार्य शील सक्सेना ने पुष्प भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद प्रिंसिपल शील सक्सेना ने विद्यालय की उपलब्धियों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्री गंगवार ने कक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री गंगवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधक श्री जौली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उषारानी अग्रवाल, रवि अग्रवाल, गुलशन आनंद, पारुल अग्रवाल, जया अग्रवाल सहित अनेक सम्मानित नागरिक तथा समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन रजनीश त्रिवेदी तथा गुरदीप सिंह ने किया।