बरेली, 14 दिसम्बर। शीत लहर एवं कोहरे के कारण जी आर एम स्कूल ने 15 दिसंबर से अपने समय में परिवर्तन किया है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार स्कूल अब प्रातः 8:25 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी रजनीश त्रिवेदी ने दी। Post navigation ‘झूठ बोलने वाली मशीन’ हो गये हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष : BJP पदायात्रा निकाल कांग्रेसियों ने दिया सद्भाव बढ़ाने का संदेश