जीआरएम स्कूल, बरेलीबरेली। जी.आर.एम स्कूल डोहरा ब्रांच की कक्षा छह के विद्यार्थी दक्ष शर्मा ने 13वीं राज्य स्तरीय यूसीएमएएस अबेकस मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता जीत ली। दक्ष ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के डॉ बी आर अम्बेडकर ऑडिटोरियम में 8 मई को किया गया था।

2016 एवं 2017 में पाया था रनर अप का खि़ताब

दक्ष ने इस प्रतियोगिता में आठ मिनट में 200 में से 154 प्रश्न हल किये। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से 2100 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए दक्ष ने प्रथम रहकर विजेता ट्रॉफी हासिल की। स्कूल प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दक्ष शर्मा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि दक्ष शर्मा ने इसी प्रतियोगिता में वर्ष 2016 एवं 2017 में रनर अप का खि़ताब पाया था।

error: Content is protected !!