Bareilly News

ब्रिगेडियर सेठ ने किया एनसीसी कैम्प का निरीक्षण, बोले- कैडेट्स में न हो पानी और मिनरल्स की कमी

बरेली। बरेली कॉलेज में चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय सीएटीसी यानि कम्बाइण्ड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प का निरीक्षण ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज सेठ ने किया। उन्होंने ट्रेनिंग के साथ ही कैम्प के दौरान कैडेट्स को दिये जा रहे भोजन को देखा और पानी को पीकर चेक किया। भीषण गर्मी को देखते हुए कैडेट्स में पानी की कमी न होने देने की बात कही। साथ ही ऐसे बेहतरीन भोजन और ट्रेनिंग की बात कही कि कैडेट्स याद रखें।

ब्रिगेडियर नीरज सेठ के बरेली कॉलेज पहुंचते ही एनसीसी कार्यालय पर कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल आशुतोष बहुगुणा और डिप्टी कमाण्डेण्ट ले.कर्नल शिशिर अवस्थी ने उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके तुरन्त बाद ब्रिगेडिर सेठ कैम्प की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे।

सबसे पहले उन्होंने कैम्प के दौरान दिये जा रहे पानी की व्यवस्था देखी। पानी को टैंक से निकलवाकर स्वयं पीकर देखा। फिर भोजनालय पहुंचकर खाना बनता देखा। भोजन बना रहे लोगों से जानकारी ली। साथ चल रहे कैम्प कमाण्डेण्ट को स्पष्ट निर्देश दिये कि कैडेट्स में पानी और मिनरल्स की कमी न होने पाये। यहां से वह कैडेट्स की क्लास में पहुंचे। वहां लेफ्टिनेण्ट नन्द किशोर माथुर ट्रेनिंग दे रहे थे। उन्होंने कैडेट्स की ट्रेनिंग की जानकारी ली। कैडेट्स के लिविंग प्लेस देखा, एमआई रूम भी देखा।

यहां मीडिया से बात करते हुए ब्रिगेडियर सेठ ने भरोसा जताया कि एनसीसी की ट्रेनिंग के बाद छात्र-छात्राओं में गुणात्मक सुधार होता है। कहा कि ये एनसीसी कैडेट्स देश की तरक्की में योगदान देंगे। एक सवाल के जवाब में बोले- भारत की आबाद बहुत बड़ी है ऐसे में सभी लोगों को एनसीसी जैसी ट्रेनिंग मौजूदा संसाधनों में नहीं दी जा सकती। लेकिन एनसीसी कैडेट्स समाज में जाकर अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।
कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कैम्प में कैडेट्स सेना के तौर-तरीकों एवं अनुशासन के साथ ड्रिल, फायरिंग, टेण्ट पिचिंग, मैप रीडिंग आदि सीखते हैं। ले. कर्नल शिशिर अवस्थी ने बताया कि कैम्प में मावलंकर शूटिंग कम्पटीशन एवं थल सैनिक कैम्प के कैडेट्स को तैयार किया जा रहा है।

प्रभारी अधिकारी डॉ. अंचल अहेरी ने बताया कि कैम्प में बरेली के साथ ही मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, धामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं के 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैम्प संचालन में मेजर जावेद खालिद, मेजर पी.के. वर्मा, मेजर एलबी सिंह, सूबेदार मेजर गोपाल सिंह, लेफ्टिनेण्ट वीके गौतम, ए.के. त्यागी, मुरारी लाल, सूबेदार विनोद बडोनी, सूबेदार जरनैल सिंह, टीकाराम शर्मा, सुधीर वर्मा और हवलदान दिलीप शर्मा का विशेष योगदान है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago