Bareilly News

टीबरीनाथ महाविद्यालय में हुई मण्डलीय संस्कृत प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

बरेली @BareillyLive. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा सोमवारी को मंडल प्रतियोगिता बरेली के टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित करायी गयी। यहां श्लोकान्त्याक्षर, वाचन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने बच्चों को सनातन धर्म एवं संस्कृति को समझने के लिए संस्कृत के महत्त्व को आवश्यक बताया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल संयोजिका डॉ. सुशीला कुमारी के माँ सरस्वती पर माल्यार्पण तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक, संस्कृत पाठशालाएं, बरेली मंडल जसवंत सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश चन्द्र शर्मा एवं डॉ मुनीन्द्र देव शर्मा रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीटीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य बंशीधर पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष की सुरक्षा एवं अखंडता के लिए संस्कृत पढ़ना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में जनपद बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, एवं शाहजहांपुर के जिलास्तर पर विजयी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
निर्णायकों के रूप में संस्कृत महाविद्यालय के प्रो० डॉ वेद प्रकाश, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अभिनव भारद्वाज, डॉ मंजू प्रकाश, उषा विक्रम, संजय बिसारिया, विपिन प्रकाश, ज्योति सक्सेना, निशा जिंदल, शिखा सक्सेना सम्मिलित रही ।

ये रहे विजेता

श्लोकान्त्याक्षरी में प्रथम स्थान पर कृष्णा पाराशर (श्रीटीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय बरेली), द्वितीय स्थान पर उत्कर्ष शर्मा एवं तृतीय स्थान पर हरिओम शर्मा (श्रीमती जयदेवी संस्कृत महाविद्यालय बरेली) रहे।
वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिभा चतुर्वेदी, दूसरे स्थान पर अग्निज उपमन्यु जयपुरिया स्कूल, तृतीय स्थान पर शार्वी रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अग्निज उपमन्यु प्रथम, गोविन्द द्वितीय स्थान पर तथा कौशल तृतीय स्थान पर रहे।
बाल वर्ग गीत में प्रथम गौरी गोयल बरेली, शुभी रस्तोगी तथा तृतीय स्थान पर श्लोक शंखधार बरेली जनपद से रहे।
युवा वर्ग गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महिमा दिवाकर बरेली प्रथम द्वितीय सूर्यांश सोलंकी तृतीय स्थान पर इना बी पीलीभीत जनपद की रही।
कार्यक्रम का संचालन महेश चन्द्र शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में बरेली जनपद के संभ्रांत नागरिक तथा विद्धवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जसवंत सिंह मंडल उपनिरीक्षक ने सभी विद्यार्थियों को साधुवाद दिया ।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago