बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को बरेली आ रहे हैं। उनकी जनसभा एमबी इंटर कॉलेज मैदान पर होने वाली है। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व भाजपा में गुटबाजी नये मुखर रूप में सामने आ रही है। भाजपा बरेली मेयर सीट को लेकर आरएसएस (संघ), डॉक्टर और कैडर की गुटबाजी में उलझ गयी है। भाजपा नेताओं का जोर इस बात पर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने गुटबाजी न दिखे।
संघ का एक बड़ा धड़ा टिकट को लेकर पहले से ही वर्तमान प्रत्याशी के विरोध में है। भाजपा का बड़ा वोट बैंक माने जाने वाले डॉक्टर्स भी लॉबी पहले-पार्टी बाद में के नारे के साथ भाजपा के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। टिकट के अधिकांश दावेदार भी पार्टी नेतृत्व और टिकट वितरण के तरीके को लेकर नाराज ही हैं। इसके अलावा दर्जनों पार्षद प्रत्याशियों ने भी पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बगावत कर दी है। इन्हीं सब मुद्दों को शान्त करने के लिए एक होटल में आज की बैठक बुलायी गयी थी। बैठक में तमाम असंतुष्टों को भी बुलाया गया था, हालांकि कुछ पहुंचे और कुछ नहीं।
बैठक में सबको साधते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने जीत की रणनीति बनायी। तय किया गया कि महा जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पार्टी के सभी विधायक, सांसद, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सघन जनसम्पर्क करेंगे। इससे पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा। इसके अलावा रोजाना प्रत्येक बूथ स्तर पर तैयारी और प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नगर निगम चुनाव प्रभारी पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, सह प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह, बरेली के भाजपा प्रभारी राकेश गुप्ता, शहर विधायक डा. अरुण कुमार, पूर्व मेयर सुभाष पटेल, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, भारत भूषण शील, संजीव अग्रवाल, राजन सक्सेना, रवि रस्तोगी, मोहित कपूर, पुष्पेन्दु शर्मा समेत अनेक नेता उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…