GRP और सिविल Police मिलकर करेंगे रेलवे स्टेशन और ट्रैक की सुरक्षा : ADG वी.के. मौर्य

बरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जीआरपी और सिविल पुलिस संयुक्त रूप से निभायेगी। यह जानकारी बुधवार की शाम पुलिस लाइन के सभागार में एडीजी रेलवे वी.के.मौर्य ने दी।

एडीजी रेलवे वीके मौर्य ने बताया कि जीआरपी एक महीने का विशेष अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें अपराध और अपराधियों की धर-पकड़ एवं ट्रेनों व रेलवे ट्रैक पर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस काम में सिविल पुलिस से भी सम्पर्क साधा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी संस्तुति भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब तक जितनी बड़ी घटनाएं ट्रेनों में हुई हैं। उसमें एसी कोच और थ्री टियर कोच में होना पाया गया है।

उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ साथ अपराधी भी हाईटेक हो चुके हैं। अब पुलिस को भी हाईटेक होकर अपराधियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। कहा कि ट्रेनों में होने वाले अपराध की जिम्मेदारी अब कोच अटेन्डेण्ट व टीटी की भी होगी, क्योंकि सीटों से अधिक यात्रियों के आने व जाने का ब्यौरा उन्हें कंट्रोल रूम व अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देना होगा। इसके साथ ही ट्रेनों में चलने वाले एस्कार्ट को भी निर्देशित किया गया है कि वह यात्रियों से मैत्रीभाव अपनाये और अपने मोबाइल नम्बर उन्हें दे। साथ ही अपने नम्बरों की एक लिस्ट बोगी के बाहर लगे आरक्षण शीट के साथ लगाये।

किसी वारदात या घटना की स्थिति में सूचना तत्काल पुलिस को मिल सके। इसमें यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर प्रसारण कर लगातार अवगत कराया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जीआरपी ने अपने सभी जोनों में एक वर्क प्लान तैयार किया है जिसमें स्टेशनों के पूर्वी व पश्चिमी आउटर के रेलवे ट्रैक का जिम्मा जीआरपी संभालेगी। शेष रेलवे ट्रैक पर जीआरपी और सिविल पुलिस के जवान गश्त करेंगे।

इस अवसर पर एसएसपी बरेली एस.क.े भगत, एसपी रेलवे केशव कुमार चौधरी, रेलवे सीओ अय्यूब हसन, बरेली एसपी देहात डा.ख्याती गर्ग, एसपी यातायात कमलेश कुमार सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

49 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago