बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन के फुटओवर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बचा लिया। वह पति से झगड़ा होने के बाद आत्महत्या करने पहुंची थी। बाद में पति को थाने बुलाकर महिला को उसके सुपुर्द कर दिया गया।
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह राणा ने बताया कि सुभाषनगर की राजीव कॉलोनी की रहने वाली रजनी का बुधवार की सुबह पति राकेश से झगड़ा हो गया। गुस्से में आपा खोकर होकर रजनी करीब 10:00 बजे बरेली जंक्सन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 के बीच ओवरब्रिज पर पहुंच गई। वह फुटओवर ब्रिज से कूदने की फिराक में थी कि उसी समय पुल पर गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल तौकीर खान, हरगोविंद और आरक्षी पिंकी ने देख लिया। रजनी कूदती इससे पहले ही पिंकी ने उसे पकड़ कर खींच लिया। थाने लाकर रजनी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पति राकेश कुमार से परेशान है। वह उसे आयेदिन मारते-पीटते हैं। रोज-रोज के उत्पीड़न से परेशान होकर वह आत्महत्या करने आई थी। इसके इंस्पेक्टर और महिला हेल्प डेस्क टीम ने रजनी को समझाया। इसके बाद परिवारीजनों को थाने बुलाकर उसे राकेश के सुपुर्द कर दिया। उधर राकेश का कहना था कि रजनी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अक्सर बहकी-बहकी बातें करने लगती है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…