गुलमोहर पार्क ,गुलमोहर पार्क डबल मर्डर, कमिश्नर रणवीर प्रसाद ,bareilly news, bareilly live,bareilly ki aawaz,Gulmohar Park Double Murder,

गुलमोहर पार्क में दंपति की हत्या के मामले में सोमवार को दंपति का परिवार कमिश्नर रणवीर प्रसाद से मिला। उनको पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से असंतोष जताया, परिवार ने अपनी सुरक्षा के बारे में भी चिंता जताई। दंपत्ति के परिवार बालो ने बताया की हमारी ना ही कोई दुश्मनी थी और ना ही कोई विवाद था। पता नहीं किस वजह से हमारे माता पिता की हत्या की गई। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने डीआईजी राजेश पांडेय से वार्ता कर जल्दी मामले का खुलासा करने को कहा। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आप चिंता न करें पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ हैं।
बता दें कि 24 जुलाई की रात राजेंद्रनगर स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में मसाला कूटने वाले मूसल से दंपति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उस वक्त महिला रसोई में खाना बनाने जा रही थीं जबकि उनके दिव्यांग पति कमरे में बैठे थे। दंपति की चीख सुनकर जब तक पड़ोसी पहुंचते, हमलावर भाग चुके थे। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी। पॉश कॉलोनी गुलमोहर पार्क के मकान नंबर 112 में रहने वाले नीरज सत्संगी (60) दिव्यांग थे। वह चलने-फिर नहीं सकते थे। उनकी पत्नी रूपा सत्संगी (56) सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत थीं। दंपति का बेटा जतिन दिल्ली में रहता है। छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

By vandna

error: Content is protected !!