guru purnima celebrated in sai mandir kodeshia 31072015
guru purnima celebrated in sai mandir kodeshia 3107201503बरेली, 31 जुलाई।
गुरु पूर्णिमा पर शहर मंे शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं आदर प्रकट किया। कुदेशिया फाटक स्थित श्री शिरडी साई धाम में धूमधाम से बाबा को याद किया गया।

पूजन-भजन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया एवं हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम आयोजित कार्यक्रमों में साईंभक्तों ने पूर्ण उत्साह के भाग लिया। नाच व गाकर मंदिर के भक्तो ने बाबा को गुरू पूर्णिमा की बधाई दी। सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में बाबा की पालकी निकाली गयी। इस दौरान भक्त भाव-विभोर होकर बाबा के जयकारे लगा रहे थे। guru purnima celebrated in sai mandir kodeshia 3107201502

error: Content is protected !!