बरेली : गोरखपुर की गोरक्षपीठ पर हमले की साजिश की गुत्थी सुलझाने में जुटीं सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां बुधवार को एक बार फिर हाई अलर्ट मोड में आ गयीं। उत्तर प्रदेश के ही बरेली जिले के करगैना में हाईवे के किनारे हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। नाले की खुदाई के दौरान मिले इस हैंड ग्रेनेड पर सबसे पहले एक मजदूर की नज़र पड़ी। उसकी सूचना पर बम स्क्वायड और जिले के तमाम बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और मौके पर पहुंच गये। पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हैंडग्रेनेड कैसे और कहां से आया इन बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है।
तेजी से विकसित हो रहे इस इलाके में इन दिनों बदायूं हाईवे को सिक्स लेन करने का काम चल रहा है। इसके लिए करगैना चौकी के पास नाला बनाने को खुदाई की जा रही है। बुधवार को इसी दौरान जेसीबी चलाते समय एक हैंड ग्रेनेड बाहर आ गया। एक मजदूर की नज़र उस पर पड़ी तो काम रोक दिया गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया। तमाम उच्च अधिकारी अनन-फानन में मौके पर पहुंच गये। बम स्क्वायड को भी बुला लिया। एहतियातन आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि लग रहा है कि यह हैंडग्रेनेड जमीन के अंदर दबा हुआ था। नाले को खोदने के दौरान मजदूर को मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…