आँवला (बरेली)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का जन्मदिन सोमवार को आंवला में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पालिका एक कार्यक्रम आयोजित कर ईश्वर से मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गयी। इस दौरान चेयरमैन संजीव सक्सेना और युवा भाजपा नेता यशवंत सिंह ने नगर व आस-पास के अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों व तीमारदारों को फल वितरित किये। उन्होंने नगर के सीएचसी, बाला जी अस्पताल, सांई अस्पताल और नगर में स्थित वृद्धाश्रम तथा मंदबुद्धि आश्रम पहुंचकर लोगों से भेंट की और फल वितरण किया।
सीएचसी पर मरीजां का हालचाल जानकर चेयरमैन ने उनसे दवाईयां व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया कि इस समय मौसम बदलने के साथ संक्रमण के चलते क्षेत्र में बुखार का प्रकोप है। पालिका द्वारा समूचे नगर में फॉगिंग व छिड़काव कराया जा रहा है जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। इस अवसर पर सुमित गुर्जर, रामवीर प्रजापति, विशाल शर्मा, श्रीराम गौतम, दुर्गेश सक्सेना, विशम्भर दयाल, आशु सिंह एडवोकेट, इन्द्रपाल सिंह, मंटे सिंह आदि मौजूद रहे।