बरेली लाइव। आज बड़ा बाग हनुमान मंदिर मे दिव्य हरी नाम का संकीर्तन हुआ व संकीर्तन के पश्चात भंडारा संपन्न हुआ l यह कार्यक्रम हरी भरी टहल कमेटी गांधी उद्यान के सौजन्य से हनुमान मंदिर में बड़े धूमधाम से कराया गया l जिसमें बरेली के प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश भाटिया ने सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का गुणगान किया व उसके साथ श्री राम के भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया, भजनों में सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए व हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,…..महामंत्र का के संगीत की धुन पर सभी भक्त गण झूम कर नृत्य करने लगे, जगदीश भाटिया के साथ अन्य महिलाओं ने भी भजन गाए और संकीर्तन का आनंद प्राप्त किया।
राकेश खंडेलवाल ने आने वाले भक्तों का तथा मंदिर व टहल कमेटी की तरफ से भजन गायक जगदीश भाटिया का स्वागत किया औऱ बताया हनुमान मंदिर एक देवस्थान है यहां बाबा की कृपा भक्तों पर सदा बरसती रहती है सभी ने झूमते हुए भजन संगीत का पूर्ण आनंद लिया।
हरी भरी टहल कमेटी के सदस्यों में राजेंद्र कुमार , दिनेश कुमार अग्रवाल ,राकेश खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल ,रीता, सुमन ,नीलम, सुषमा खंडेलवाल, अरविंद अग्रवाल व गोयल जी सपरिवार रहे।