Categories: Bareilly News

हरि मंदिर में जन्माष्टमी से चल रहे वार्षिकोत्सव का राधाअष्टमी पर समापन

बरेली लाइव। श्री हरि मन्दिर मॉडल टाउन में चल रहे 62वें भक्ति ज्ञान वार्षिक उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी से श्री राधाष्टमी महोत्सव तक का समापन के अवसर पर पं० श्रीराय देव शास्त्री ने श्री राधारानी की महिमा से सत्संग की गंगा बहाई। पानीपत से पधारी परमश्रद्धेय श्री श्री 108 श्री कान्ता देवी हरमिलापी जी महाराज ने अनमोल वचन सुनाते हुये कहा कि प्रभु का सहारा ही सबसे प्यारा है अधिकार प्रेम में होता है संसार के बनोगे तो दुःख सहोगे और भगवान के बनोगे तो दुःख सुख में कोई अन्तर नहीं रहेगा भगवान के चरणों की अनुभूति ही कल्याणकारी है आज हम ब्रज की महारानी श्री राधा रानी का जन्मदिन मना रहे हैं। श्री राधा रानी परम दयालु भक्त वत्सल है अपने भक्तो पर सदैव कृपा करती है। जिस पर श्री राधा रानी कृपा करती है भगवान की कृपा उस पर स्वतः हो जाती है भगवान को पाना है तो राधा रानी के बन जाओ आज बरसाने में मंगल गीत गाये जा रहे श्री राधा रानी प्रकट हुई हैं हर तरफ खुशियां ही खुशियां है जो भगवान के महोत्सव की खुशी मनाता है उसके घर में मंगल उत्सवों की कमी नहीं रहती भगवान की अपार कृपा होती है। मिल रही आज बधाई वृषभानु घर लाली जाई है…… (1) संकट हरेगी करेगी भली वृषभानु की लाली……. (2) बरसाना लागे मोहे प्यारो, (3) तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा रानी की (4) करूणा मयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे (5) लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है, (6) श्री राधा प्रकट भई आज बधाई बाज रही (7) राधा रानी को भया अवतार बधाई वाज रही (8) प्रकट भई लाडली जु वज रही आज बधाई….हम हाथ उठाकर कहते हैं हम हो गए राधा रानी के हम कूद कूद कर कहते हैं हम हो गये राधा रानी के रस बरसाने वाली बरसाने वाली मेरी प्राणों से प्यारी बरसाने वाली बधाई हो बधाई हो के जयकारों से श्री हरि मन्दिर प्रांगण श्री राधा मय हो गया। अन्त में श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के सचिव रवि छावड़ा ने सभी नगर वासियों को श्री राधाष्टमी महोत्सव की शुभकामनायें दी और 17 दिवसीय महोत्सव में पधारने के लिये आभार व्यक्त किया और कहा कि सब पर भगवान श्री कृष्ण और श्री राधा रानी की कृपा बनी रहे। श्री हरि मन्दिर वार्षिक महोत्सव के समापन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। सभी पदाधिकारी सदस्यगण एवं सेवादारों के विशेष सहयोग से श्री हरि मन्दिर वार्षिक महोत्सव निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुये सबको हार्दिक बधाई।

आज के समापन दिवस पर श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सचिव रवि छावड़ा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, संजय आनन्द, योगेश ग्रोवर, अश्वनी ओबराय, अनिल चड्डा, कुलसंजीव राय, रन्जन कुमार, गोविन्द तनेजा, विपिन पाहवा, संजय गोयल, दीपक साहनी, श्याम सहगल, राजेश अरोरा, संजीव अरोरा, अनिल अरोरा, संजीव चाँदना, मनोज अरोरा, नवीन अरोरा, मनमोहन सभरवाल, जुगल किशोर, राहुल भसीन, शिव कुमार चावला, तिलक राज डुसेजा, अमर जीत सिंह बग्गा एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेनू छावड़ा, कन्चन अरोरा, नीलम साहनी, नेहा आनन्द, नीलम लुनियाल, प्रवेश कोचर, मीरा कथूरिया, ममता ओबराय, विमल सोंधी, अलका छावड़ा, निशा लख्यानी, सीमा तनेजा, ज्योति खुराना, सोनिका आहूजा, रजनी लूथरा, रीता बत्रा, रीना गुप्ता, चन्चल गारवेल, शिवाली अरोरा, श्रुति मेहता आदि की विशेष सहयोग रहा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago