Bareillylive : पावन कार्तिक मास में अक्षय नवमी पर धार्मिक सेवा समिति बरेली द्वारा परंपरागत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मॉडल टाउन क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर भव्य हरि संकीर्तन प्रभात फेरी निकल गई। यह प्रभात फेरी प्रातः 5:00 बजे श्री दरगाह मंदिर से प्रारंभ होकर, श्री सनातन धर्म मंदिर, श्री रामायण मंदिर से होते हुए श्री हरि मंदिर पहुंची और सब ने पूरे मॉडल टाउन क्षेत्र की परिक्रमा की। सबसे पहले ढोल वाले, बैंड बाजे वाले, सुंदर सुंदर स्वरूपों की झाकियां मुख्य रूप से शिव दरबार, मां दुर्गे झांकी, श्री राम दरबार और राधा कृष्ण के स्वरूप यात्रा में शामिल थी। भव्य हरि नाम संकीर्तन प्रभात फेरी का भक्तों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और परिक्रमा स्थल पर जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं की वर्षा की और यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इस यात्रा में श्री हरि मंदिर, श्री दरगाह मंदिर, श्री रामायण मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर आदि के महिला मंडल टीम ने अपनी हाजरी ठाकुर जी के समक्ष दी। मुख्य रूप से श्री जुगल किशोर, रवि छाबड़ा, सुशील अरोड़ा, अनिल अरोरा, संजीव चांदना, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, नवीन अरोरा, मनमोहन सभरवाल, अजय अरोड़ा, शिव ओम चावला, शिव चावला, रोहित भसीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंदिरों पर प्रसाद की व्यवस्था रहीं।