bareillylive-hartmanians-onsingapur-tour-0510201504बरेली। हार्टमैन कालेज के विद्यार्थी सोमवार को सिंगापुर के टूर पर रवाना हो गये। काले ने कक्षा 7 से 12 तक के 35 विद्यार्थियों को 5 दिन के शैक्षिक भ्रमण पर भेजा है।

प्रधानाचार्य फादर हरमन मिंज ने बताया कि वह वह स्वयं कोआर्डिनेटर शलिनी जुनेजा और शिक्षिता अपर्णा त्रिपाठी तथा प्रदीप पाण्डे भी बच्चों के साथ गये हैं। बताया कि इस पांच दिवसीय यात्रा में बच्चे सिंगापुर की कला, संस्कृति के साथ ज्ञान और-विज्ञान की भी जानकारी लेंगे।

काले के अन्य छात्र-छात्राओं, प्रबंधन सदस्यों एवं शिक्षिणों ने टूर भ्रमण पर लोगों को बधाई देते हुए उनकी मंगलयात्रा की कामना की है। कयरक्षकों का कहना है कि शैक्षिक भ्रमण निश्चित रूप से बच्चों की पर्सनालिटी और नाॅलेज का विकास करने में सहायक होते हैं।

bareillylive-hartmanians-onsingapur-tour-0510201505

error: Content is protected !!