U.P. News

हाथरस: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़,116 लोगों की मौत,सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलराई, मुगलगढ़ी में आज मंगलवार को भोले बाबा प्रवचन के दौरान मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हुए हैं। एटा के सीएमओ डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल महिला और बच्चों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

घटनाक्रम के अनुसार हाथरस जिले में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था। सत्संग के समापन अवसर पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में करीब 116 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं घटना में कई अन्य लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं है। घायल महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए एट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को फ़ौरन घटनास्थल पर जाकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शवों के अस्पताल पहुँचने में और इजाफा होने की सम्भावना है।

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

हाथरस में हुई घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें”।

घटना के कारणों की कमेटी करेगी जांच
मिली जानकारी के अनुसार एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी हाथरस में हुई इस घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

डीजीपी घटनास्थल के लिए हो रहे रवाना
हाथरस में हुई घटना को लेकर डीजीपी लखनऊ से घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं घटना को लेकर तत्परता दिखते हुए मुख्य सचिव भी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से हाथरस भेजे गए हैं।

vandna

Recent Posts

गंगा समग्र ब्रज प्रांत के सदस्यों ने हाथरस घटना पर जताया शोक, कड़ी कार्रवाई की मांग

Bareillylive : गंगा समग्र ब्रज प्रांत के प्रांतीय कार्यालय पर संगठन की महानगर एवं जिला…

19 mins ago

टीडीएस और टीसीएस रिटर्न भरते वक्त बरतें सावधानी, सीए मोनल अग्रवाल ने समझायीं बारीकियां

बरेली@bareillyLive. इन्कम टैक्स के मामलों में सरकार के नियम काफी सख्त हैं और हर साल…

17 hours ago

#BigNews: 111 कम्पनियों के मसालों में मिलावट, FSSAI ने किया Manufacturing License निरस्त

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने देश के विभिन्न शहरों में मसालों…

17 hours ago

बदायूंः तूल पकड़ रहा एसओ के वायरल ऑडियो का मामला, अब बिल्सी के SDM को सौंपा ज्ञापन

बदायूं @BareillyLive. बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के एसओ वेदपाल सिंह और एक अन्य व्यक्ति…

18 hours ago

हाथरसः सत्संग में मची भगदड़ में बदायूं के भी कई लोगों की मौत, प्रशासन ने जारी किये हेल्पलाइन नम्बर

बदायूं @BareillyLive. हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग में बदायूं जनपद के भी कई…

18 hours ago

#Kangana_Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर,पति का भी तबादला !

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिंदी सिनेमा की एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने…

1 day ago