May 14, 2024

The Voice of Bareilly

सर! शादी को 7 महीने हो गए, ‘खुशखबरी’ के लिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए, UPP कॉन्स्टेबल की चिट्ठी वायरल

viral-letter

बलिया। यूपी के बलिया जनपद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल का छुट्टी का एक आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सिपाही बलिया जनपद में डायल 112 में तैनात है। गोरखपुर के रहने वाले सिपाही ने पत्र में शादी के 7 महीने के बाद भी खुशखबरी यानी कि बच्चा पैदा नहीं होने पर लेटर लिखकर 15 दिनों की छुट्टी मांगी है।

Application में लिखा- महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए हैं। अभी तक खुशखबरी नहीं मिली है। मैडम ने डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है और उनके साथ रहना है। छुट्टी के लिए निवेदन का यह पत्र बलिया जिले के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बलिया में पोस्टेड सिपाही ने निवेदन करते हुए आगे लिखा,’प्रार्थी अपने घर पर निवास करेगा। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिवस की EL (Earned Leave) अवकाश देने की कृपा करे। आपकी महान कृपा होगी।

गौरतलब है कि काम के दबाव और 24 घंटे ड्यूटी को लेकर पुलिस विभाग चर्चा में रहता है। शादी या किसी कार्यक्रम या सुख-दःुख तक में सम्मिलित होने तक की छुट्टी नहीं मिल पाती है। वास्तविकता ये है कि संवेदनशील परिस्थिति या किसी त्योहार-पर्व या बड़े कार्यक्रम की स्थिति में पुलिस विभाग की छुट्टियां निरस्त कर दी जाती हैं।

साथ ही यह भी गौरतलब है कि यूपी पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 180 दिनों का मातृत्व अवकाश और पुरुषों के लिए 15 दिनों का पितृत्व अवकाश का प्रावधान है।