Health camp GRM Schoolबरेली। जीआरएम स्कूल की डोहरा रोड ब्रांच पर बुधवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षणेत्तर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं स्कूल से सम्बद्ध बस चालकों व उनके सहायकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के तत्त्वावधान में आयोजित इस चिकित्सा शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर सी गुप्ता ने किया।

स्कूल के मीडिया प्रभारी रजनीश त्रिवेदी ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत कर्मचारियों का रक्तचाप, रक्त शर्करा, भार एवं कद की माप-तौल की गई। जिन कर्मचारियों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी देखी गयी, उन्हें अतिरिक्त चिकित्सीय परीक्षण का परामर्श दिया गया।

शिविर में एसआरएमएस के ही डॉ. अनिरुद्ध सिंह, जय प्रकाश एवं अफसार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय के प्रिंसिपल शील सक्सेना ने शिविर में आये चिकित्सकों एवं उनके सहयोगियों के आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!