बेतहाशा टैक्स वृद्धि पर नगर निगम में सुनवाई, भाजपा नेताओं ने पेश की दलीलें

बरेली। नगर निगम द्वारा टैक्स में की गयी बेतहाशा वृद्धि से लोगों में आक्रोश है। नयी टैक्स दरों के खिलाफ भाजपा पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखा। सभी ने नगर निगम की टैक्स दरों को ज्यादा बताया। सभी ने एक स्वर में मांग की कि बढ़ी हुई दरें खारिज की जाएं।

नगर निगम में टैक्स दरों को लेकर गुरुवार को सुनवाई थी। विधायक डॉ.अरुण कुमार, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के प्रतिनिधि सतीश रोहतगी, गुलशन आनंद, डॉ.प्रमेंद्र माहेश्वरी, हरि ओम राठौर, राजीव अग्रवाल, अनिल गुप्ता आदि अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह के पास पहुंचे। इन लोगों ने एक-एक वार्ड के टैक्स पर चर्चा कर ज्यादा बताया। अपर नगर आयुक्त ने नियमावली का हवाला दिया तो भाजपाइयों ने नियमावली को सही बताया। कहा कि आप लोगों ने टैक्स दरें गलत तरीके से निर्धारित की है।

भाजपा नेताओं ने कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ की टैक्स दरों का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए प्रदेश में निगमों की समानता के आधार पर टैक्स लगाये जाने पर बहस की। कहा कि अनुपात के आधार पर बरेली में 360 गुना तक टैक्स बढ़ा दिया गया, जो जनता के साथ अन्याय है। टैक्स विरोध संघर्ष समिति की ओर से नगर विधायक डाॅ0 अरूण कुमार ने कहा कि अधिकारियों द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सूची खारिज होने के उपरान्त अब नगर निगम सन् 2009 वाला टैक्स ही लगा सकता है। उप नगर आयुक्त शक्ति सिंह ने दी गई दलीलों को सुनने के बाद कहा कि वह दी गई दलीलों से सहमत हैं और अपने स्तर से वह प्रयास करेंगे कि संघर्ष समिति द्वारा दी गई दलीलों और बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अग्रिम निर्णय दें। इस मोके पर भाजपा प्रार्षद रूपेन्द्र पटेल, विपुल लाला, राज कुमार, चमन सक्सेना, आयष सक्सेना आदि मौजूद रहे।

इससे पूर्व सपा के पूर्व उपसभापति सय्यद रेहान अली, जहीरुद्दीन मुन्ना, उसमान अल्वी, बब्लू खान और मेराज अली ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरके सोनकर के समक्ष पक्ष रखा। बोले, टैक्स दर काफी ज्यादा हैं, कम होनी चाहिए। सहायक नगर आयुक्त निशा मिश्र ने पांच लोगों की आपत्ति सुनी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago