नई दिल्ली। कोरोना काल में कच्चे माल की कीमत में हुई भारी वृद्धि का हवाला देकर कई वाहन निर्माता कंपनियां नए साल में अपनी कारों के दाम में वृद्धि की घोषणा कर चुकी हैं। इसके विपरीत जापानी वाहन निर्माता कंपनी दैटसन (Datsun) अपनी कारों पर 40 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर Datsun GO+ से लेकर Redi-GO तक सभी मॉडलों पर है।

Datsun Redi-GO:  एंट्री लेवल हैचबैक कार Redi-GO पर अधिकतम 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर जा रहा है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। इस कार की कीमत 2.86 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये के बीच है। 
 
Datsun GO:  इस हैचबैक कार पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 4.02 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है। वहीं ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 6.31 लाख रुपये से शुरू होती है। 

Datsun GO+: कंपनी अपने इस फ्लैगशिप मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस जनवरी महीने यह कार खरीदने पर आप 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपये के बीच है। 

error: Content is protected !!