Bareilly News

बरेली : साहूकारा में दो दिन से बिजली नहीं, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, हाहाकार

  • दूषित पानी उगल रहे सरकारी हैंडपंप एकमात्र सहाराव
  • बिजली कर्मचारी नहीं कर रहे सीधे मुंह बात, बदसलूकी पर उतारू

अखिलेश सक्सेना, BareillyLive. बरेली के किला बिजली उपकेन्द्र से जुड़े मोहल्ला साहूकारा में पिछले 24 घण्टे से भी अधिक समय से बिजली गुल है। इसके चलते यहां पानी की विकट समस्या पैदा हो गई है। इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। उपकेन्द्र पर लोग फोन लगा रहे हैं तो कर्मचारी कोई सही जानकारी देने के बजाय अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

साहूकारा इलाके में रविवार को सुबह करीब आठ बजे अचानक बिजली गुल हो गई। दो-चार घंटे तो लोग सोचते रहे कि बारिश की वजह से कोई दिक्कत आ गई होगी, लेकिन जब दिनभर बिजली के दर्शन नहीं हुए तो लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी। बाशिंदों ने बिजलीघर का फोन खटखटाया तो वहां के रवैये से उनका पारा बढ़ गया।

लगातार आपूर्ति नदारद रहने की वजह से बड़े-बड़े इन्वर्टर बोल गए, घरों में अंधेरा छा गया और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए हैं। सरकारी हैंडपंप पानी का एकमात्र सहारा हैं, लेकिन इनमें भी पानी साफ नहीं आ रहा। फिर भी लोग बाल्टियां लेकर इन हैंडपंपों पर डटे हुए हैं। दरअसल साहूकारा मोहल्ला ऊंचाई पर होने की वजह से बहुत कम ही लोगों के यहां हैंड पंप हैं। ज्यादातर लोग नगर निगम की सप्लाई या मिनी जेट पंप के जरिए पानी का इंतजाम करते हैं।

दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। यहां के बशिंदे विपुल महरोत्रा, राहुल महरोत्रा, हिमानी, शिवम आदि ने बताया कि बिजलीघर पर समस्या की जानकारी दी गई तो वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा। ज्यादा पूछताछ करने पर टेलीफोन उठाने वाला शख्स बदसलूकी पर उतर आया है। सोमवार को सुबह समस्या के समाधान की जानकारी चाही तो उसने अभद्र लहजे में जवाब दिया हमे नहीं पता बिजली कब ठीक होगी।

मामले की शिकायत लखनऊ तक की जा चुकी है। क्षेत्रीय सभासद सहित दर्जनों लोग बिजली घर सम्पर्क साधकर सही जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें हर बार एक-एक घंटे का समय लगने की बात बताई जा रही है, लेकिन दूसरे दिन दोपहर तक उनका एक घंटा पूरा होने में नहीं आया था।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago