नई दिल्ली। आधी जुलाई बीतने तक रूठा रहा मानसून जब बरसा तो खूब बरसा और अभी भी इसका मूड बना हुआ है। यानी अगले कुछ दिनों में भी देश में बादल जमकर बरसेंगे। भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक अगले दो दिनों तक मूसलधार बारिश की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। 23 जुलाई से यहां भी बारिश बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश जारी रहेगी। बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी 23 जुलाई से बारिश और तेज होने की संभावना है।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली और एनसीआर में छिटपुट बादल गरजने या हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आएगी। गुरुवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। 23 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 24 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, 25 को नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में चंपावत, कोटद्वार, धनोल्टी, नैनीताल, हल्द्वानी, देवीधुरा, भीमताल, बेतालघाट समेत अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई है।
एनडीआरएफ की 119 टीम तैनात
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद है। एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि हमने देशभर में 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 119 टीम तैनात की हैं। हर साल मानसून में बाढ़ भी आती है, हम राज्यों के साथ बटालियन स्तर की बैठक करते हैं… अभी 12 बटालियन पूरी तरह कार्यरत हैं, 4 नई बटालियन के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। तीन राज्यों में मानसून का हाल देखते हुए, एनडीआरएफ के उत्तर प्रदेश में 9 टीम, पश्चिम बंगाल में 10 टीम और गुजरात में 9 टीमों को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आदेश पर भेजा गया है। बिहार के कुछ जिलों में मानसून का हाल बेहाल होते हुए देख, 13 एनडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं।