बरेली। बरेली शहर में बुधवार को दोपहर बाद जमकर झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे। करीब तीन बजे तो दिन में रात जैसी स्थिति हो गयी। इस ओलाबृष्टि और बारिश ने मौसम में ठिठुरन भरी सर्दी बढ़ा दी है। हालांकि करीब आधे घण्टे की इस बारिश ने स्मार्ट सिटी में अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। इस बारिश के कारण अनेक स्कूलों के बच्चे घर लौटते समय भीग गये और ठिठुरते हुए घर पहुंचे। जलभराव के चलते भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि मौसम विभाग बीते दो दिनों से बारिश का अनुमान जता रहा था। मौसम विज्ञान विभाग ने आठ जनवरी बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई थी। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों ने अपनी मौजूदगी बना ली थी। सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई थी, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गयी थी। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे बारिश शुरू हो गयीं कुछ मिनटों के अंतराल पर शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
देर शाम फिर से बारिश शुरू हुई जो काफी देर तक होती रही। इस बारिश से सर्दी और बढ़ गयी। लोग ठिठुरने लगे। बता दें कि कल 9 जनवरी से अनेक स्कूलों में मासिक परीक्षाएं होनी हैं या कहीं-कहीं परीक्षाएं चल भी रही हैं। बरेली शहर के साथ ही जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में खूब बारिश हुई और ओले गिरे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…