दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने के लिए यहां लगे मेगा शिविर में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने सूखा और बाढ़ जैसी समस्याओं की लगातार अनदेखी की थी। जिसका खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सपा की ओर से भाजपा पर असहिष्णुता फैलाने और समाज को बांटने के लगाए जा रहे आरोपों के बारे में बात करने पर उन्होने कहा कि भाजपा शासित राज्यों से अन्य राज्योें की तुलना करने भर से उनके आरोपों की कलई खुल जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दूसरे राज्यों में कहीं दंगे नहीं हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो इतने ज्यादा दंगे हुए है कि यह अगले विधानसभा चुनाव का मुद्दा बनेगा। उन्होंने कहा कि सपा समाजवाद की आड़ में लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों की वजह से ही प्रदेश का माहौल बिगड़ा है।
केंद्रीय मंत्री ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने वाले शिविर में कहा कि पिछले साल उनके मंत्रालय ने एक लाख 76 हजार दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे थे इस साल दो लाख दिव्यांगों को इस योजना के तहत लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे
इस मौके सांसद धर्मेंद्र कश्यप, नगर विधायक डा. अरूण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, भाजपा सभासद दल के नेता विकास शर्मा, भाजपा नेता गुलशन आनंद, आदेश प्रताप सिंह, विपुल लाला, ललित अवस्थी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव विनोद अग्रवाल के अलावा कृत्रिम उपकरण बनाने वाली कम्पनी एमिल्को के अधिकारी मौजूद थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…