Bareilly News

अरे शरीफ़ लोग नाटक में किरदारों की शराफत देख हँस- हँस कर लोटपोट हुए दर्शक

Bareillylive : एसआरएमएस रिद्दिमा के प्रेक्षागृह में रविवार (22 सितबंर 2024) को जयवंत दलवी लिखित और विनायक कुमार श्रीवास्तव निर्देशित हास्य नाटक “अरे शरीफ़ लोग” का मंचन हुआ। नाटक देख कर दर्शक हँस हँस कर लोटपोट हो गए | नाटक की कहानी एक चॉल से शुरू होती है, जिसमे कई परिवार रहते है। इसी में अनोखे लाल भी अपनी पत्नी लक्ष्मी और बेटा गोपी के साथ रहते है। इसके अलावा पंडित जी और उनकी पत्नी कलावती और डॉक्टर घटक और उनकी पत्नी सरला जी रहती हैं। इसी चॉल में मास्टर बिहारी लाल जी भी रहते है। एक दिन चॉल में एक खूबसूरत लड़की किरायेदार चंदा रहने आती है। यहीं से शुरू होती है एक नई रोमांटिक कहानी। अनोखे लाल, पंडित जी, डॉक्टर घटक और बिहारी लाल उस चंदा को इम्प्रेस करने के लिए अलग अलग तरह की हरकतें करते रहते है। चॉल की बालकनी में खड़े होकर चंदा को देखते है और आपस में चंदा के लिए बात रहते हैं। इन सब अधेड़ पुरुषों की कारस्तानी से इनकी पत्नियां परेशान रहती है और शक करती हैं। ये सब हरकतें अनोखे लाल का बेटा गोपी देखता रहता है। गोपी के दिमाग में कुछ खुराफात घूमती है और वो अनोखे लाल, पंडित जी, डॉक्टर घटक और बिहारी लाल के घर में इत्र लगा हुआ खत चंदा के नाम से रख देता है। उस खत में सबके लिए एक ही बात लिखी है, जिसके कारण सब एक एक करके नंगे बदन बालकनी में टहलते है और एक दूसरे का मज़ाक उड़ाते है। इसके बाद गोपी एक दूसरी खुराफात करता है। गोपी सबके यहां औरतों का जूड़ा लाकर एक एक करके सबके घर में रखता है। जिसके कारण सब पुरुषो की पत्नियां शक करने के साथ अपने अपने घर पर जबरदस्त झगड़ा करती हैं। चॉल के सभी लोग मिल कर चन्दा को चॉल से निकलवा ने का निर्णय लेते हैं। सब मकान मालिक के पास जाते है। वहां पता चलता है की चंदा की शादी मकान मालिक से हो रही है। ये सुन कर सब वहां से भाग जाते हैं। चॉल में जा कर बात ही कर रहे होते है तभी वहां चंदा आती है और सब से माफ़ी मांग कर चली जाती है। कुछ दिन बाद फिर कोई लड़की उस चॉल में रहने आती है, फिर से पुरुष मंडली उस लड़की के पीछे लग जाती है|

दर्शकों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। इस नाटक में अनोखे लाल की भूमिका को पंकज कुकरेती ने निभाया। मनोज शर्मा पंडित जी बने तो सूर्य प्रकाश ने डॉक्टर घटक की भूमिका निभाई। मुनीश राज ने बिहारी लाल, शिवम यादव ने गोपी, अभिनव शर्मा ने मकान मालिक और महिला पात्र लक्ष्मी का चरित्र अनमोल मिश्रा ने निभाया। सोनालिका सक्सेना कलावती के रोल में सामने आईँ। नाटक में सुमन विश्वास ने संगीत दिया जबकि अनुग्रह सिंह ने साउंड की जिम्मेदारी निभाई। प्रकाश व्यवस्था रविंदर सिंह और जसवंत ने संभाली। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.एमएस बुटोला, डा.अनुज कुमार, डा. रीटा शर्मा सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

13 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

15 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

16 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

18 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

2 days ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

2 days ago