पालिका में बदले निजाम और ठीक प्रकार से रखरखाव न हो पाने से भीषण गर्मी के मौसम में कई स्थानों से टैंक व मशीनें ही गायब हो गईं। जहां रह गयी हैं तो वे खराब पड़ी हैं। कई मशीनें और उनके टैंक पालिका कर्मी खोलकर ले गए जो पालिका के कबाड़े में पड़ी हैं।
बता दें कि पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में नगर के विभिन्न स्थानों पर 17 वाटर कूलर्स लगाये गये थे जिससे शहरवासियों को गर्मी में ठंडा व शुद्ध पानी मिल सके। बीते छह महीने से रखरखाव व देखभाल न होने से इनमें से अधिकांश खराब पड़ी हैं। पूर्व चेयरमैने आबिद अली पालिकाध्यक्ष पर लापरवाही और जनउपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना को जिताकर जनता पछता रही है।
वहीं पालिका के वर्तमान चेयरमैन संजीव सक्सेना ने स्वीकारा कि नगर में लगी ठंडे पानी की अनेक मशीनें खराब हैं। कई ठीक करा दी गई हैं और शेष वाटर कूलर्स भी एक सप्ताह के अंदर ठीक होकर ठंडा पानी देने लगेंगे। जो मशीनें पालिका में रखी हैं उनको भी शीघ्र ठीक कराकर यथास्थान लगवा दिया जाएगा, जिससे जनता को हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी। साथ ही इस भीषण गर्मी में ठण्डे पानी की उपलब्धता से उन्हें राहत मिलेगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…