हिन्दी की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण, बच्चों को सिखायें ज्यादा से ज्यादा भाषाएं : कमिश्नर डॉ. जगनमोहन

बरेली। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में गुरुवार को हिन्दी पखवाड़ा-2017 का शुभारम्भ किया गया। यह आयोजन 14 से 28 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मंडल के आयुक्त डा. पी.व.ी जगनमोहन रहे। इस अवसर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बताया गया कि पखवाड़े के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

अपने सम्बोधन में मंडलायुक्त डा. जगनमोहन ने कवि इकबाल की पंक्ति ”हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा“ से अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने भारत सरकार के त्रिभाषा फार्मूला का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दी क्षेत्र में हिन्दी की उपेक्षा करना हमारा दुर्भाग्य है। आज हिन्दी पूरे विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में द्वितीय स्थान पर है। उन्होंने तमिल और हिन्दी भाषा में समान रूप से प्रचलित शब्दां की चर्चा करते हुए कहा कि हालांकि तमिल का साहित्य अति प्राचीन है परन्तु बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा के कारण हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सिखाने पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने मोबाइल के लिए दूरभाष की तर्ज पर हस्तभाष शब्द के प्रचलन पर भी बल दिया।

संस्थान के निदेशक डा. राजकुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी भाषी क्षेत्र में हिन्दी दिवस मनाना एक बिडम्बना है। आज-कल विभिन्न टी.वी. चैनलों पर चल रहे बहसों में उपयोग की जाने वाली भाषा का भी हाल अजीब है। कहा कि चीन में सन् 1942 से ही हिन्दी का पठन-पाठन किया जाता रहा है और चीन व्यवसायिक हित के लिए बड़ी संख्या में लोगों को हिन्दी में प्रशिक्षित कर रहा हैं। हमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थान बनाने के लिए हिन्दी पर विशेष ध्यान देना होगा। छात्रों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनो समाचार पत्रों को पढ़ना चाहिए तथा हिन्दी को अपनी चेतना में उतारना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान संयुक्त निदेशकगण डा. वी.के. गुप्ता, श्री राकेश कुमार और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, अधिकारी, छात्र एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में प्रश्नमंच प्रतियोगिता में विजयी सभी 30 प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन परजीवी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पी.एस. बनर्जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. हीरा राम तथा जीव रसायन विभाग के वैज्ञानिक डा. अजय कुमार ने किया।

समारोह में अतिथियों का स्वागत संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डा. विश्व बन्धु चतुर्वेदी, संचालन निदेशक के वैज्ञानिक सचिव डा. एस.वी.एस. मलिक तथा धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अनुभाग की प्रभारी श्रीमती सुजाता जेठी ने किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago