आंवला (बरेली)। नगर के विभिन्न मार्गों और चौराहों पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा लगाये गये शुभकामना संदेशों के फ्लैक्स खुराफातियों ने फाड़ दिये। इससे मंच कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। शनिवार को उन्होंने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
संगठन के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष जयदीप पाराशरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति ने उन्हें बताया कि नगर में लगे संगठन क शुभकामना संदेशों वाले फ्लैक्स फाड़ना निन्दनीय है। ऐसे खुराफाती असमाजिक तत्वों को प्रशासन खोजकर कड़ी कार्रवाई करे। जिससे नगर का माहौल खराब करने में ये लोग सफल न हो सकें।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अवनेश शंखधार, दुर्गेश सक्सेना, विकास शर्मा, एकांश खंडूजा, राहुल प्रजापति, उदित पाहूजा आदि मौजूद रहे।