आंवला (बरेली)। पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना राष्ट्रवादियों को पच नहीं पा रहा है। इसी क्रम में हिन्दू जागरण मंच (हिजामं) कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को सिद्धू का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला दहन के बाद कार्याकर्ताओं ने सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नगर के समीपस्थ्य ग्राम मनौना में ब्र्रह्मदेव महाराज के मंदिर के समीप हिजांम कार्यकर्ताओं ने बैठक की। इसमें अवनेश शंखधार, जयदीप पारासरी आदि ने कहा कि मात्र वोट बैंक के लालच में सिद्धू पाकिस्तान का राग अलाप रहें है। कहा कि जिस समय सिद्धू वहां के सेनाप्रमुख से गले मिल रहे थे उस समय वहां की सेना हमारी सीमा पर गोले दाग रही थी।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के दिन यह वहां जाना और पाकिस्तान राग अलापना गलत है। देश में उनसे भी बडे़ व महान क्रिकेटर है, उनके पास भी बुलावा आया था परन्तु वह तो पाकिस्तान नहीं गये। बाद में कार्यकर्ताओं ने सिद्धु के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। यहां पर आशीष हिन्दू, पीयूष सिंह, राकेश सिंह, एकांश खंडूजा आदि मौजूद रहे।