आँवला (बरेली)। हिन्दू जागरण मंच और वीरांगना वाहिनी ने एसडीएम विशुराजा के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में क्षेत्र में मदरसों की जांच करने की मांग की गयी है।
उपजिलाधिकारी विशुराजा को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि काफी लम्बे समय से मदरसों के क्रिया-कलापों को देखते हुए इनकी पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए इनकी जांच मांग करता चला आ रहा है। नगर शेरकोट, जनपद बिजनौर में 10 जुलाई को हुई घटना अत्यंत चिंतनीय है। वहां जिस प्रकार से तालीम देने के नाम पर अवैध हधियारों का भंडार मिला है उसके एकदम निकट पूर्व विधायक का फार्म हाउस भी है। इसे साधारण घटना मानकर नहीं चला जा सकता।
ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे लोगों को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त होने से इनकार नहीं किया सकता। बता दें कि वर्ष 2015 में लव जिहाद की शिकार हुई लड़की की बरामदगी के व हिन्दुओं को खो नदी पारकर शेरकोट पहुचने पर देख लेने और ईंट का जबाब पत्थर से देने की धमकी तत्कालीन विधायक द्वारा दी गई थी।
कहा गया है कि शीघ्र ही कांवड़ यात्रा होने जा रही है जिसको लेकर शासन बहुत ही गंभीर है। वहीं क्षेत्र में मदरसे से घातक अवैध हधियारों का मिलना किसी बड़ी घटना की ओर इंगित करता है। पहले भी कई बार मदरसों की गतिवधियां संदिग्ध पायी गयी हैं। पिछली सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा था।
हमारी मांग है कि इस घटना से सीख लेते हुए तहसील क्षेत्र में संचालित मदरसों की भी गहन जांच की जाए। साथ ही इसमें पढ़ाने और पढ़ने वालों की भी जांच की जाए। गड़बड़ी पाये जाने पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। यहां पर प्रमोद अनुरागी, रामवीर प्रजापति, उशा सतीजा, जयदीप पारासरी, अवनेष, राकेश, वीना रस्तोगी, मीना मौर्य, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…